मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टीकमगढ़: रोको-टोको अभियान के तहत 75 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई

By

Published : Sep 14, 2020, 6:27 PM IST

टीकमगढ़ जिले में रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस ने कुल 75 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की है.

action taken for violating corona rules
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई

टीकमगढ़। जिलेभर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जहां आए दिन पॉजिटिव मरीजों ने लोगों ओर जिला प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है. अभी तक 590 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 22 की मौत हो गई है.

इस दौरान लोग खुलकर लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके मद्देनजर तहसीलदार अनिल गुप्ता ने सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस टीम के साथ मिलकर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उन वाहन चालकों को पकड़ा गया, जिन्होंने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था. इस दौरान 100 रुपये का जुर्माना वसूल कर जरूरी समझाइश भी दी गई.

6 जगहों पर तहसीलदार ने रोको-टोको अभियान के अंतर्गत टू व्हीलर और अन्य वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की, जो बगैर मास्क के सड़कों पर घूम रहे थे. तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसके निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गए हैं, जिसमें 75 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details