शिवपुरी। शिवपुरी में राजमंगल डेवलपर्स के घर GST की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कई अहम दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि, इस कार्रवाई में जीएसटी चोरी का खुलासा हो सकता है. छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को दस्तावेजों में बड़ी गड़बड़ी मिली है. कार्रवाई अभी भी जारी है.
शिवपुरी में राजमंगल डेवलपर्स के घर GST की कार्रवाई, दस्तावेजों में मिली बड़ी गड़बड़ी - शिवपुरी में राजमंगल डेवलपर्स
शिवपुरी में राजमंगल डेवलपर्स के घर GST की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कई अहम दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.
GST विभाग की कार्रवाई
जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि, राज मंगल डेवलपर्स द्वारा जो रिटर्न फाइल की जाती है, उनमें अंतर पाया गया है. फिलहाल रिटर्न फाइल दस्तावेजों की जांच कर मिलान की जा रही है. जिसमें आगे की जानकारी कार्रवाई पूरी होने पर पता चलेगा. ये कार्रवाई एंटी इवेजन ब्यूरो ग्वालियर और जीएसटी की टीम के द्वारा की गई है.