टीकमगढ़। बल्देवगढ़ तहसील में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. बुलडोजर चलाकर एक एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान और ढाबे को धवस्त किया गया.
फिर चला भू-माफियाओं पर डंडा, सरकारी जमीन धवस्त - Baldevgarh Tehsil
टीकमगढ़ जिले में माफियाओं ने 20 सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे धवस्त कर दिया गया.
![फिर चला भू-माफियाओं पर डंडा, सरकारी जमीन धवस्त action against land mafia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10619328-211-10619328-1613272793825.jpg)
भू-माफियाओं पर कार्रवाई
पलेरा रोड पर राजस्व की तकरीबन 1 एकड़ जमीन पड़ी हुई थी, जिस पर 20 सालों से ढीमर जाति के माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था. उस पर 4 मकान बना लिए थे. एक ढाबा भी बनाया गया था. बाकी जमीन पर खेती की जाती थी, लेकिन अब इस सरकारी जमीन को मुक्त करवा लिया गया. इस बड़ी कार्रवाई में एसडीएम संजय जैन और तहसीलदार अनिल गुप्ता शामिल रहे. वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.