टीकमगढ़। देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद भी अपराधों में कमी नहीं आ रही है. प्रदेश में हत्या का एक नया मामला जिले के लिधौरा थाना अंतर्गत सतगुआ गांव से सामने आया है, जहां कुल्हाड़ी से वार कर किसान की निर्मम हत्या कर दी गई, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Crime does not decrease even during lockdown
टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना अंतर्गत सतगुआ गांव में कुल्हाड़ी से वार कर किसान की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी जगदीश और मृतक कल्लू कुशवाहा के बीच बिजली के कनेक्शन को लेकर हमेशा विवाद चलता था. इसी बात को लेकर एक दिन उनके बीच में काफी कहा सुनी हो गई थी, उसी रोज जगदीश ने खेत में सो रहे कल्लू पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी.
घटना की जानकारी तब लगी जब सुबह कुल्लू घर नहीं आया, जिस पर परिजन उसे देखने खेत गए वहां वह मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था, जिसकी सूचना डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.