टीकमगढ़। जिले के पृथ्वीपुर तहसील में अवैध वसूली को लेकर बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित बस कंडक्टर ने इस मामले की शिकायत पृथ्वीपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
टीकमगढ़: अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाने पर बदमाशों ने की बस कंडक्टर की पिटाई, देखें वीडियो - टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर तहसील में खिलाफ आवाज उठाने पर बदमाशों ने की बस कंडक्टर की पिटाई कर दी. वहीं पीड़ित बस कंडक्टर ने इस मामले की शिकायत पृथ्वीपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि रफ्तार कंपनी के बस कंडक्टर अरविन्द अहिरवार को बदमाशों और आसामाजिक तत्वों ने पैसे न देने को लेकर मारपीट की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. वहीं पीड़ित बस कंडक्टर ने पृथ्वीपुर पुलिस में मामले की शिकायत कर दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मारपीट करने वाले आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि पृथ्वीपुर के बस स्टैंड पर आए दिन कंडक्टर से मारपीट की घटनाएं हो रही हैं और स्थानीय पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. जिसके चलते गुंडों के हौसले बुलन्द है. और इस तरह घटना को अजांम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं.