टीकमगढ़। शहर के पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में प्रबंधन की मनमानी का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर विरोध किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन भी किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी और धांधली की वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं.
दरअसल इन दिनों पीजी कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम विषयों में प्रवेश लेने के लिए छात्र काफी दिनों से परेशान चल रहे हैं. छात्र नेता कुमारी स्वीटी का कहना है कि कॉलेज लेवल काउंसलिंग की मेरिट सूची को कॉलेज कैंपस में चस्पा किया जाए. जिससे छात्रों को समस्या ना हो और जिला प्रशासन जल्द से जल्द नोडल अधिकारी प्रवेश को बदला जाए ताकि एडमिशन की प्रक्रिया में सुधार हो सके.