मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: पीजी कॉलेज में एडमिशन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हंगामा - टीकमगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हंगामा

टीकमगढ़ के पीजी कॉलेज में एडमिशन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर विरोध किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन पर धांधली और मनमानी करने का आरोप लगाया है.

All India Student Council
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

By

Published : Oct 3, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 5:21 PM IST

टीकमगढ़। शहर के पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में प्रबंधन की मनमानी का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर विरोध किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन भी किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी और धांधली की वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हंगामा

दरअसल इन दिनों पीजी कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम विषयों में प्रवेश लेने के लिए छात्र काफी दिनों से परेशान चल रहे हैं. छात्र नेता कुमारी स्वीटी का कहना है कि कॉलेज लेवल काउंसलिंग की मेरिट सूची को कॉलेज कैंपस में चस्पा किया जाए. जिससे छात्रों को समस्या ना हो और जिला प्रशासन जल्द से जल्द नोडल अधिकारी प्रवेश को बदला जाए ताकि एडमिशन की प्रक्रिया में सुधार हो सके.

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अक्षय वर्मा का कहना है कि नोडल अधिकारी एडमिशन प्रक्रिया में छात्रों से जानकारी छुपाने जैसे कार्य कर रहे हैं. प्रक्रिया में किसी प्रकार की पारदर्शिता नहीं है.

जिस वजह से छात्रों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कई छात्रों को इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में वंचित रहना पड़ा रहा है. अक्षय वर्मा का कहना है कि छात्र हर रोज कॉलेज में आकर तीन-तीन घंटे बैठे रहते हैं फिर भी उनको कोई जानकारी नहीं मिलती है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details