मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन का चला भू माफियाओं पर डंडा, 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से कराई गई मुक्त - कमलनाथ सरकार

टीकमगढ़ में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर तकरीबन 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से मुक्त करवाई गई, जमीन पर सालों से अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी.

about-12-hectares-of-land-was-freed-from-domineering-by-taking-action-against-land-mafia-tikamgarh
प्रसाशन का चला भूमाफियाओं पर डंडा

By

Published : Jan 8, 2020, 10:30 PM IST

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार के आदेशानुसार जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई में तकरीबन 12 हेक्टेयर जमीन दबंगों से मुक्त करवाई गई. ये जमीन गोशाला के लिए राजस्व विभाग ने आवंटित की थी, लेकिन अतिक्रमणकारी यहां काफी सालों से अवैध कब्जा कर खेती कर रहे थे.

प्रसाशन का चला भूमाफियाओं पर डंडा

टीकमगढ़ ब्लॉक की गोपाल पूरा ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग पिरुआ काछी, चन्ना काछी, चेनु काछी, हरचरण और गणेश काछी काफी सालों से अवैध कब्जा कर खेती करते थे. कई बार तहसील से नोटिस देने के बाद भी ये शासन की जमीन को खाली नहीं कर रहे थे. जबकि ये जमीन गोशाला के लिए आवंटित की गई थी और लेकिन यहां गोशाला का भी निर्माण नहीं हो पा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details