टीकमगढ़।ग्राम पंचायत गणेशगंज के मनिकपुरा गांव में स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बताया जा रहा बस्ती में न सड़क है, और न नालियां हैं. जिसके चलते गांव में गंदगी फेल रही और पूरा गन्दा पानी रास्ते से बहता जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती हैं.
टीकमगढ़: मनिकपुरा में गंदगी का अंबार, गांव में न सड़क-न नालियां
टीकमगढ़ के मनिकपुरा गांव में न सड़क है, और न नालियां हैं. जिसके चलते गांव में गंदगी फैल रही है, और पूरा गन्दा पानी रास्ते से बहता रहा, जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है.
गांव में सड़क ना होने से सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है, आये दिन लोग इस कीचड़ ओर गंदगी में फंसकर गिरते हैं और चोटिल होते हैं. वहीं गांव में गंदगी फैलने और गंदा पानी जमा होने से तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है. गंदगी में मच्छरों के जमावड़े के चलते मलेरिया फैल रहा है. लोग बीमार हो रहे हैं. गांव में कचड़े का कोई स्थायी निपटान नहीं होने से गांव में गली-गली में यह कचड़ा फैला रहता है.
लिहाजा पूरी बस्ती में बदबू आती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी इन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारी, सरपंच और सचिव की तानाशाही के चलते लोग परेशान हैं. वहीं इस बारे में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.