मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग में जलने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, मर्डर है या कुछ और उलझी पुलिस - टीकमगढ़

घर में आग लगने से हुई मां बेटी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने महिला के ससुराल वालों पर जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है.

शोक मनाते परिजन

By

Published : Mar 24, 2019, 2:58 PM IST

टीकमगढ़। घर में आग लगने से हुई मां बेटी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने महिला के ससुराल वालों पर जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शोक मनाते परिजन

टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाने के बेडरी गांव में जय राम अहिरवार के घर मे आग लगने से उसकी बहू-पुष्पा अहिरवार और उसकी 6 माह की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतका की छोटी बहन ने ससुराल वालों पर महिला को कमरे में बंद कर केरोसीन डालकर जलाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मृतका का पिछले कुछ दिनों से उसकी सास और ससुर से विवाद चल रहा था, जिसके चलते ससुरालवालों ने महिला की आग लगाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिसवालों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

शोक मनाते परिजन

शवों का पोस्टमॅार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. पीएम रिपोर्ट और फॅारेंसिक जांच रिपोर्ट आने पर ही घटना की सच्चाई उजागर होगी. फॉरेंसिक जांच अधिकारी का कहना है कि मामला संदिग्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details