टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के कांटी गांव के रहने वाले शख्स ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने उसके घर में घुसकर उत्पात मचाया और बेटी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पीड़ित परिवार के मुताबिक शोर मचाने पर आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकला. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस थाने में बगैर रिश्वत नहीं दर्ज होती शिकायत, मनमर्जी से लिखा जाता है बयान - police report
टीकमगढ़ जिले के देहात थाना पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. लोगों का आरोप है कि यहां बिना रिश्वत के पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती और गाली देकर भगा देती है.
थाने में बिना रिश्वदेहात थाना में रिश्वत लेने का मामला सामने आयात नहीं दर्ज होती रिपोर्ट
पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजया मामूली धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाकर थाने से भगा दिया.
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस सब इन्स्पेक्टर रघुराज ने उनके साथ गालीगलौज भी की. पीड़ित परिवार की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले की जांच की बात कह रहे हैं.
Last Updated : Feb 8, 2020, 3:24 PM IST