टीकमगढ़। एक नवंबर को पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. टीकमगढ़ के नजरबाग मैदान में भी स्थापना दिवस समारोह का विशाल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ सुमन मौजूद रहे. इस दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री कमलनाथ के जनता के नाम सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया.
धूमधाम से मनाया गया राज्य का स्थापना दिवस, सीएम के संदेश का हुआ लाइव प्रसारण - Tikamgarh latest news
टीकमगढ़ के नजरबाग मैदान में मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के जनता के नाम सम्बोधन को लाइव प्रसारित किया गया.
धूमधाम से मनाया गया राज्य का स्थापना दिवस
कलेक्टर सौरभ सुमन ने सबसे पहले ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, जिसमें स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की परिकल्पना की गई. साथ ही रोजगार और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई थी.
आयोजन में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और बेहतर कार्य करने वाले लोगों को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही स्वत्रंत्रता संग्राम के सेनानियों को भी शॉल और श्रीफल देकर सम्मनित किया गया.
Last Updated : Nov 2, 2019, 3:44 PM IST