मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: खिलौने वाली बंदूक का छर्रा लगने से 6 साल का मासूम घायल - airgun

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में 6 साल के बच्चे को खिलौने वाली बंदूक का छर्रा लगने से आंख के नीचे चोट लग गई. घायल बच्चे का इलाज जारी है

खिलौन वाली बंदूक से घायल हुआ 6 साल का मसूम

By

Published : Oct 29, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 11:32 PM IST

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में खिलौने वाली बंदूक से खेल रहे 6 साल के मासूम को छर्रा लगने से आंख के नीचे चोट आई है. बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टीकमगढ़ के निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया हैं. बच्चे का इलाज जारी है.

खिलौने वाली बंदूक से घायल हुआ 6 साल का मासूम
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि पुलिस भी एयरगन के बजाय खिलौने वाली बंदूक का छर्रा लगने को प्राथमिकी तौर पर बच्चे के घायल होने की वजह मान रही है.घायल बच्चा खेल रहा था, तभी पास में रहने वाला 14 साल का एक किशोर आया और उसके सामने खिलौने वाली बंदूक चला दी, जिसके बाद उसका छर्रा सीधा बच्चे की आंख के नीचे लग गया, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिले के निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया है.
Last Updated : Oct 29, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details