मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 80 - Total lockdown Tikamgarh

टीकमगढ़ में 4 जुलाई के बाद शहर के बाजारों को दोबारा खोला गया है. जिससे लोग अपनी जरूरत का सामान दुकानों से ले सकें. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखी और मास्क पहनकर ही बाजारों में खरीदारी के लिए निकले.

People out for shopping
खरीददारी के लिए निकले लोग

By

Published : Jul 8, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:03 PM IST

टीकमगढ़।बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में टोटल लॉकडाउन लगा दिया था. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. 4 जुलाई से लगभग टीकमगढ़ के सभी प्रमुख बाजारों को बंद रखा गया है. सिर्फ जरूरत की चीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए छूट दी गई थी. लेकिन टीकमगढ़ में बुधवार को एक बार फिर से बाजारों को खोला गया. जिसमें लोगों ने किराना और जरूरत की चीजों की खरीददारी की.

खरीददारी के लिए निकले लोग

इस दौरान लोग एक साथ एक जगह पर खड़े हुए नहीं दिखे. साथ ही बाजार में लोगों ने कोरोना से बचाव और एक-दूसरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इसके साथ ही अधिकांश लोग बाजार में मास्क पहनकर निकले.

4 जुलाई के बाद खुला बाजार

खुली सीमित दुकानें

टीकमगढ़ शहर की दुकानों में कोरोना को लेकर लोगों में भय देखा गया. जिस कारण 30 प्रतिशत ही दुकानें खुल सकी. वहीं अधिकांश दुकानें बंद रही.

मध्यप्रदेश में 409 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 409 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 16036 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 629 हो गया है. 219 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11987 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3420 मरीज एक्टिव हैं.

टीकमगढ़ में कोरोना के नये मामले

बता दें कि टीकमगढ़ में कोरोना के बुधवार को 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसे मिलाकर टीकमगढ़ में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 तक पहुंच गई है. जिसमें अभी तक जिले में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, इसके साथ ही 49 एक्टिव केस जिले में हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details