टीकमगढ़। जिले से निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में मरकज में शामिल होने 5 लोग पहुंचे थे. इनका पता तब चला जब निजामुद्दीन में इस आयोजन में शामिल होने वाले सैकड़ों लोग कोरोन वायरस के शिकार हुए, जिसमें इंदौर और भोपाल के सबसे ज्यादा लोग शामिल हुए जो इस मरकज में शामिल होने दिल्ली गए थे.
मरकज में शामिल हुए 5 लोग होम क्वॉरेंटाइन, सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - tabgili jamat
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने टीकमगढ़ के पांच लोग पहुंचे थे, जो शहर 11 मार्च को वापस लौटे थे. इनकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
मरकज से लौटे पांच लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों की खोजबीन की गई, जिसमें टीकमगढ़ जिले में भी जिला प्रशासन ने 5 लोगों को खोज निकाला. सभी 7 मार्च को जमात के मरकज में शामिल होने निजामुद्दीन गए हुए थे, जो वहां से 11 मार्च को लौटे थे. जिनका जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तो उनमें कोरोन वायरस के कोई लक्षण नही पाये गए. फिर भी उनको सुरक्षा के लिहाज से होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया.
Last Updated : Apr 3, 2020, 10:22 PM IST