मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेश से आए 23 लोगों को प्रशासन ने किया होम क्वारेंटाइन - suspect of corona virus in tikamgarh

टीकमगढ़ में विदेश से आए 23 सस्पेक्ट मरीजों को जिला प्रशासन ने चिह्नित कर क्वारेंटाइन किया है.

23 people Quarantined in tikamgarh
कोरोना वायरस के सस्पेक्ट

By

Published : Mar 26, 2020, 1:59 PM IST

टीकमगढ़।कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहा है, इसके तहत लोगों को संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच जिले में विदेश से आए 23 सस्पेक्ट मरीजों को जिला प्रशासन ने चिह्नित कर क्वारेंटाइन कर 14 दिनों तक उन्हें घर में ही रहने के लिए कहा है.

कोरोना वायरस के सस्पेक्ट

इन 23 लोगों का इलाज जारी है, इसके अलावा एक व्यापारी को भी क्वारेंटाइन किया गया है, जो ग्वालियर के कोरोना पॉजिटिव व्यापारी से हाल ही में मिला था. जिस वजह से प्रशासन ने व्यापरी को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया है. हालांकि, जिले में अब तक एक भी मरीज कोरोना पॉजिटव नहीं आया है, लेकिन दो मरीज संदग्धि बताए जा रहे हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए हैं. इसके पहले भी दो मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहा है. इसके अलावा सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच घर से एक व्यक्ति को ही राशन लेने और सब्जियां लेने जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सभी लोग सैनिटाइज रहें और बार-बार साबुन से अपने अपने हाथ धोएं. किसी से भी हाथ न मिलाएं और जिस किसी को सर्दी-जुकाम हो, उससे दूरी बनाकर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details