टीकमगढ़। लॉकडाउन के चलते दूसरों राज्यों के मजदूर और पढ़ने वाले छात्र फंस कर रह गए हैं. उनको घर जाने के लिए कोई ट्रेन और बस ना मिलने से ये काफी परेशान हैं. जिसके चलते झारखंड राज्य के 22 छात्र जो कृषि कॉलेज ललितपुर उतरप्रदेश में पिछले 2 सालों से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन लगातार 48 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के चलते यह लोग अपने घर नहीं जा पाए और यही पर फंस कर रह गए.
जब इन लोगों ने ललितपुर जिला प्रशासन से अपने राज्य भिजवाने की बात कही तो ललितपुर प्रशासन उनको घर नहीं भिजवा सका. तो यह लोग व्याकुल होकर ललितपुर से 60 किलोमीटर पैदल चलकर टीकमगढ़ जिला पहुंचे और जिला प्रशासन से अपने घर भेजने की गुहार लगाई.