मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में फंसे झारखंड के 22 छात्र, प्रशासन से लगाई घर भेजने की गुहार - कृषि कॉलेज ललितपुर

झारखंड राज्य के 22 छात्र जो कृषि कॉलेज ललितपुर उतरप्रदेश में पिछले 2 सालों से पढ़ाई कर रहे थे, वे लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा पाए, तो सभी छात्र 60 किलोमीटर पैदल चलकर टीकमगढ़ जिला पहुंचे और जिला प्रशासन से अपने घर भेजने की गुहार लगाई.

22 students of Jharkhand stranded in Tikamgarh
टीकमगढ़ में फंसे झारखंड के 22 छात्र, प्रशासन से लगाई घर भेजने की गुहार

By

Published : May 8, 2020, 7:39 PM IST

टीकमगढ़। लॉकडाउन के चलते दूसरों राज्यों के मजदूर और पढ़ने वाले छात्र फंस कर रह गए हैं. उनको घर जाने के लिए कोई ट्रेन और बस ना मिलने से ये काफी परेशान हैं. जिसके चलते झारखंड राज्य के 22 छात्र जो कृषि कॉलेज ललितपुर उतरप्रदेश में पिछले 2 सालों से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन लगातार 48 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के चलते यह लोग अपने घर नहीं जा पाए और यही पर फंस कर रह गए.

जब इन लोगों ने ललितपुर जिला प्रशासन से अपने राज्य भिजवाने की बात कही तो ललितपुर प्रशासन उनको घर नहीं भिजवा सका. तो यह लोग व्याकुल होकर ललितपुर से 60 किलोमीटर पैदल चलकर टीकमगढ़ जिला पहुंचे और जिला प्रशासन से अपने घर भेजने की गुहार लगाई.

जैसे ही यह सभी लोग भूखे प्यासे टीकमगढ़ पहुंचे तो सबसे पहले जिला प्रशासन ने सभी छात्रों को भरपेट भोजन करवाया और फिर सभी छात्रों को आराम करने को कहा. जब छात्रों ने कहा कि हम लोग आपके पास बड़ी ही उम्मीद लेकर आए, हम लोगों को हमारे राज्य झारखंड भिजवाने की व्यवस्था करवाई जाए.

इस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुरेश सेजवाल ने सभी को आश्वासन दिया कि आप लोग चिंता ना करें सभी लोगों को सुरक्षित भिजवाने की व्यवस्था करवाई जाएगी. वहीं दूसरे राज्य से आए सभी छात्रों की डॉक्टरों के द्वारा स्कैनिग की गई और सभी को जल्द भिजवाने का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details