मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

22 भुजाओं वाले गणेशजी पूरी करते हैं सबकी मुराद, दुनिया में नहीं है ऐसी प्रतिमा - ganeshpur temple

टीकमगढ़ जिले के गणेशपुरा कस्बे में भगवान गणेश का प्राचीन मंदिर है. जिसमें गणेश जी की 22 भुजाओं वाली प्रतिमा विराजमान है.

गणेशपुरा मंदिर

By

Published : Sep 10, 2019, 2:27 PM IST

टीकमगढ़। बानपुर गांव के पास एक प्राचीन गणेश मंदिर है. जिसमें भगवान गणेश की 22 भुजाओं वाली अद्भुत प्रतिमा विराजमान है. लोगों का कहना है कि ऐसी गणेश प्रतिमा पूरे देश में कहीं और नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गणेश प्रतिमा औरंगजेब के जमाने की है. जो 70 साल पहले जंगल में पाई गई थी. जिसे दतिया के राज परिवार ने मंदिर में स्थापित किया था.
22 भुजाओं वाले भगवान गणेश
मंदिर के बारे में एक रोचक लोक कथा भी प्रचलित है. भगवान गणेश की ये प्रतिमा जंगल में सोई हुई मुद्रा में मिली थी. लोगों ने जब इसे उठाने का प्रयास किया तो वे इसमें सफल नहीं हो पाये. तब ग्रामीणों को सपने में भगवान गणेश ने बताया कि कोई राजपरिवार का व्यक्ति ही उन्हें उठा सकता है. तब दतिया के राजपरिवार ने भगवान गणेश की इस प्रतिमा की स्थापना मंदिर में की.स्थानीय लोगों का कहना कि इस मंदिर में सभी गणेश भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details