मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूषित आइसक्रीम खाने से 18 बच्चे बीमार, 3 की हालत गंभीर

टीकगमढ़ के एक गांव में 18 बच्चे दूषित आइस्क्रीम खाने से बीमार हो गए. बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

अस्पताल में भर्ती बच्चे

By

Published : May 8, 2019, 3:30 PM IST

टीकमगढ़। कुड़ियाला ग्राम पंचायत के धवाई खिरक गांव में दूषित आइसक्रीम खाने से 18 बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बीमार बच्चों को एंबुलेंस 108 की मदद से पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आइसक्रीम बेचने वाले से बच्चों ने आइसक्रीम खरीद कर खाई थी. आइसक्रीम खाते ही उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने 108 की मदद से सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में भर्ती कराया है.

18 बच्चे बीमार

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश का कहना है कि सभी बच्चों को डिहाईड्रेशन हुआ है और उनका इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार हुआ है. 18 बच्चों में से 15 बच्चे ठीक हैं, लेकिन 3 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. अभी भी उन्हें उल्टी दस्त हो रहा है. डॉक्टर ने बताया कि अगर वक्त पर बच्चों को अस्पताल नहीं लाया जाता तो हालात बिगड़ सकते थे. डॉक्टर ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर दूषित आइसक्रीम बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीण इलाकों में दूषित आइसक्रीम बेचने वालों पर लगाम लगाना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details