मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ : कड़ी चुनौतियों के बीच होंगी 12वीं की परीक्षाएं, छात्रों और परिजनों में भय का माहौल - 12th exams will be held from June

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते निरस्त हुए परीक्षाओं का आयोजन करने के आदेश जारी किए हैं. जिसे लेकर छात्रों और परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में टीकमगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है.

12th exams will be held from June 9 to June 16 in Tikamgarh
9 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएगी 12 वीं की परीक्षाएं

By

Published : Jun 4, 2020, 3:19 PM IST

टीकमगढ़।कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की सभी परीक्षाएं मार्च में निरस्त कर दी थी, जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शामिल हैं. जिसके बाद अब प्रशासन ने आगामी 9 जून से 16 जून तक 12वीं की परीक्षाएं फिर से आयोजित करने का आदेश जारी किया है. वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छात्रों और परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में टीकमगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है.

छात्रों और परिजनों में भय का माहौल

9 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएंगी 12 वीं की परीक्षाएं

पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इस बीच छात्रों की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के साथ उनके परिजन भी चिंतित है. कोरोना के काल में भीड़भाड़ के दौरान परीक्षाएं आयोजित करना किसी भी खतरे से कम नहीं होगा, इसके बावजूद प्रदेश सरकार परीक्षाओं का आयोजन करा रही है. इस दौरान छात्रों की जान की गारंटी कौन लेगा, ये विचार करने का विषय बन गया है.

छात्रों का कहना है कि परीक्षाओं का समय आगे भी बढ़ाया जा सकता था. टीकमगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में परीक्षा का आयोजन करके छात्रों को मौत के मुंह में धकेलने से कम नहीं होगा. छात्रों का कहना है कि उन्होंने प्रदेश सरकार से उम्मीद जताई थी कि 12वीं के सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा

टीकमगढ़ जिले में जिला प्रशासन ने 53 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 12967 नियमित छात्र और 2300 छात्र प्राइवेट परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य जिलों के छात्र जो लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे, ऐसे 175 छात्रों को भी जिले में परीक्षाएं देने की व्यवस्था बनाई गई है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, सभी छात्रों की ओर सभी को परीक्षा सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा, जिससे स्कैनिंग और जांच पड़ताल में अतिरिक्क्त समय न लगे. सभी छात्रों के पेपर दो पालियों में आयोजित होंगे, जिसमें सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होंगे.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी विशेष जानकारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राएं पानी की बोतल अपने साथ लेकर आएंगे, साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं सभी छात्रों को अपने साथ सेनिटाइजर लेकर जाना होगा, परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और छात्रों को एक टेबल पर एक ही छात्र को बिठाया जाएगा, साथ ही परीक्षा हॉल में 2 मीटर की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. जिससे छात्रों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. आगामी परीक्षा को देखते हुए टीकमगढ़ जिले के सभी परीक्षा सेंटरों को सेनिटाइज किया जा रहा है, वहीं छात्रों को परीक्षा सेंटर के अन्दर जाने से पहले उनकी स्क्रीनिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details