टीकमगढ़। खरगापुर जतारा थाना अंतर्गत ग्राम पाली में नदी पार कर जतारा आ रहे परिवार की एक 12 साल की बच्ची अचानक पानी के तेज बहाव में बह गई. बच्ची को तलाशने के लिए 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
उफनती नदी पार करने के दौरान बही 12 साल की मासूम, 24 घंटे बाद मिला शव - 24घण्टे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
खरगापुर जतारा थाना अंतर्गत ग्राम पाली में अपने परिजनों के साथ उर नदी के कच्चे रास्ते को पार करते समय पानी का तेज बहाव आने पर बच्ची बह गई. जिसका रेस्क्यू किया गया और 24 घंटे के बाद शव को नदी से बरामद कर लिया गया.
![उफनती नदी पार करने के दौरान बही 12 साल की मासूम, 24 घंटे बाद मिला शव 12-year-old baby girl crossing the river, body found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8512360-865-8512360-1598080669035.jpg)
बता दें बीते चार दिनों से लगातार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं, वहीं गुरूवार की दोपहर अचानक आया पानी का सैलाब बच्ची को बहाकर ले गया. थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जतारा अंतर्गत पाली गांव निवासी खुशी पुत्री हफीज खान 12 वर्ष बीति दोपहर अपने चाचा, बड़ी बहन के साथ घर से जतारा के लिए निकली थी. गांव के बीच पड़ने वाली उर नदी के कच्चे रास्ते को पैदल चलकर पार कर रहे थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा जिसे देखकर सभी ने दौड़कर रास्ता पार कर लिया लेकिन बच्ची पीछे रह गई और तेज बहाव आने पर बह गई.
घटना की सूचना लगते ही प्रशासन, होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लगातार चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम को 24 बीत जाने के बाद घटना स्थल से सौ मीटर दूरी पर बच्ची का शव मिला. जिसका पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.