मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छा गए गाडरवारा के बच्चे: यू सी मास प्रतियोगिता में दिखाया कमाल - London book of records

यू सी मास राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नरसिंहपुर जिले के तहसील गाडरवारा के 11 बच्चों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की.

UC Mass National Competition
यू सी मास राष्ट्रीय प्रतियोगिता

By

Published : Mar 1, 2021, 4:01 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा तहसील के 11 बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. कोरोना महामारी के दौर में जब सभी बच्चों की शिक्षा और मानसिक विकास को लेकर लोग परेशान थे. ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और लंदन बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज संस्था यू सी मास ग्लोटच अकादमी के बच्चों ने लंदन बुक ऑफ रिकार्ड्स और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई. पूरे देश के चयनित 7000 से अधिक छात्रों में से गाडरवारा के 11 बच्चों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है.

संस्था के संचालक नवीन सोनाली चौबे ने सभी पालकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि 11 छात्रों के बीच अथर्व गुप्ता ने पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैम्पियन स्थान प्राप्त किया है. दीपिका कुर्मी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया और अभिनव सोनी, आदर्श यादव, अराध्य पटैल, निष्ठा चौरसिया, पलक कुर्मी ने राष्ट्रीय प्रावीण्य सूची में अपना श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया. हर्ष नामदेव कौशल सोनी और चेतना नामदेव ने भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details