सिंगरौली। पिछले तीन दिनों से जिले में बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को बैढ़न कोतवानी इलाके से बहने वाली मयार नदी में दो युवक डूब गए. एक युवक का शव बरामद हो चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.
गणेश विसर्जन करने गए युवक नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता - सिंगरौली न्यूज
गणेश विसर्जन दौरान मयार नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. गोताखोरों की टीम सर्चिंग अभियान के तहस दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, दोनों युवक रिश्तेदारों के साथ गणेश विसर्जन करने मयार नदी गए हुए थे. जब विसर्जन के बाद सभी वापस लोटे तो उसमें दो युवकों ने नदी में ही नहाने की बात कही. परिवार के मना करने के बाद भी युवक नहीं माने और नदी में छलांग लगा दी.
नदी की गहराई में जाने पर युवक डूबने लगे. जिन्हें बचाने के लिए लोग नदी में कूंदे. जहां से एक युवक पवन की बाहर निकाया तो उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक हृदयेश तेज बहाव में बह गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि गोताखोरों की टीम उसे तलाश कर रही है.