मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में प्रेमी जोड़े का मिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - सिंगरौली में युवक युवती का शव मिला

सिंगरौली में एक युवती और युवक का शव मिला. पुलिस ने दोनों के हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Crime News
क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 7:50 PM IST

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक-युवती का शव मिला. दोनों के शव पेड़ से लटक रहे थे. शव को देखकर गांव के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बरगवां थाना क्षेत्र स्थित पड़री गांव के रहने वाले युवक और युवती शनिवार को मकान के छत की ढलाई में मजदूरी करने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. रविवार की सुबह दोनों का शव रमपुरवा गांव में लोगों को पेड़ पर लटकते हुए मिला.

ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका:गांव वालों के मुताबिक युवक- युवती एक दूसरे के साथ प्यार करते थे. लोगों का मानना है कि एक साथ दोनों आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. मृतक युवक के शरीर पर चोट के भी निशान है और दोनों के पैर जमीन पर थे. जिससे यह प्रतीत होता है कि आत्महत्या नहीं बल्कि किसी ने हत्या कर दोनों के शव को पेड़ पर लटका दिया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह का कहना है, “शनिवार की रात युवक व युवती घर से मजदूरी करने निकले थे. जिनका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जांच रिपोर्ट के बाद आत्महत्या या हत्या के बारे में कुछ कहना सही होगा, फिलहाल जांच की जा रही है.

यहां पढ़ें...

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: वहीं प्रेमी जोड़े का शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है. कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि दोनों के रिश्ते से घर वाले खुश नहीं थे. इसी वजह से दोनों की हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया, ताकि यह लग सके की दोनों ने आत्महत्या की है. हालांकि ग्रामीण यह नहीं बता पाए कि इस वारदात को लड़के या लड़की के परिवार ने अंजाम दिया. हालांकि पुलिस अभी आत्महत्या मान कर चल रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details