मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चलती बस में महिला से छेड़छाड़, परिजनों को पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार - पुलिस पीआरओ

सिंगरौली जिले में जंगल में चलती बस में महिला से छेड़छाड़ के बाद उसके परिजनों को पीटने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Woman molested in bus in singrauli
चलती बस में महिला से छेड़छाड़

By

Published : Mar 14, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:03 PM IST

सिंगरौली। कानून का डर अब किसी को नहीं है. ताजा मामला जिले के बरगवा और देवसर थाना क्षेत्र का है, जहां चलती बस में आरोपियों ने यात्रियों को उतारकर उनसे न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि महिला से छेड़छाड़ भी की.

चलती बस में महिला से छेड़छाड़

दरअसल आरोपियों ने चलती बस को रुकवाकर बस में सवार महिला से छेड़छाड़ की और रोकने पर उनके परिवार वालों से मारपीट तक की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है.

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पीआरओ विपेंद्र पाठक का कहना है कि जंगल में कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार से मारपीट और महिला से छेड़छाड़ की थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details