सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र के निगरी चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक बच्चा घायल - आकाशी बिजली गिरने से महिला की मौत
सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि समय से इलाज न मिलने की वजह से महिला की मौत हुई है.
![आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक बच्चा घायल woman died due to lightning](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7838940-999-7838940-1593542803977.jpg)
मृतक महिला के परिजनों का कहना था कि देर से एंबुलेंस मिलने की वजह से महिला समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाई. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र निवास के डॉक्टर संजय पटेल का कहना है कि उनके यहां स्टाफ की कमी है. जितने भी लोग स्टाफ में हैं. उनसे अन्य काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टाफ को लेकर हमने पहले भी मीडिया के माध्यम से आवाज उठाया था, लेकिन मदद नहीं मिल पाई है.
आकाशीय बिजली गिरने से इस साल कई लोगों की मृत्यु हुई है. समय पर इलाज नहीं मिलने के वजह से भी लोगों की मौत हुई है. समय रहते लोगों को मदद मिल जाती या इलाज उपलब्ध हो जाता तो मौतें रुक सकती हैं.