सिंगरौली। करकोसा पंचायत के धतूरा गांव समेत आसपास के इलाकों में लाखों की लागत से पेयजल योजना के तहत टंकियां बनाई गई थीं,. 6 साल से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद भी इन टंकियों में पानी की एक बूंद भी नहीं आई. जिससे यहां के रहवासी बेहद परेशान हैं और पानी के लिए तरस रहे हैं.
करीब 6 साल पहले मौजूदा विधायक रामलल्लु वैश्य ने लाखों की लागत से करकोसा पंचायत के ग्राम धतूरा सहित कई इलाकों में लाखों रुपए की टंकियां बनवाई थीं. लोगों से वादा किया था कि इन टंकियों में पाइपलाइन के जरिए पानी आएगा और लोगों को रोजमर्रा के उपयोग के लिए पानी मिलेगा. इन सब के बाद भी मौजूदा वक्त में स्थितियां बद से बदतर हैं.