सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत कथुरा में मजदूरी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. सरपंच के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पंचायत के तालाब और शौचालय निर्माण में काम किया था. लेकिन आज दो साल बाद भी उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. काम करने के बाद वे अब मजदूरी के लिए भटक रहे हैं.
ग्रामीणों को नहीं हुआ शौचालय निर्माण कार्य का भुगतान, मजदूरी के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण - परेशान ग्रामीण
सिंगरौली में कथुरा ग्राम के ग्रामीणों को दो साल होने के बाद भी शौचालय निर्माण कार्य का भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे.
ग्रामीणों को नहीं हुआ शौचालय निर्माण कार्य का भुगतान
दरअसल ग्राम पंचायत कथुरा में सैकड़ों शौचालय का निर्माण हुआ है, लेकिन पेमेंट आज तक नहीं किया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारी से शौचालय का निर्माण कार्य हुआ था. जिसमें ग्रामीणों ने मजदूरी का काम किया था. लेकिन ग्रामीणों को न तो मजदूरी मिली और ना ही शौचालय के 12 हजार रुपए. इस पूरे मामले को लेकर कई बार कलेक्टर से भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन उसके बाद भी सचिव और रोजगार सहायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Last Updated : Dec 8, 2019, 3:14 PM IST