सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में ग्रामीणों द्वारा नाबालिग लड़के और लड़की को पेड़ से बांधकर रखने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्थानीय निवासियों को नाबालिग प्रेमी जोड़े संदिग्ध परिस्थिति में मिले थे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इन्हें पेड़ पर बांधकर डायल हंड्रेड को इसकी जानकारी दी.
नाबालिग प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - lovers couple with trees
सिंगरौली जिले के एक गांव में नाबालिग लड़के और लड़की को संदिग्ध परिस्थितियों में देख ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांध दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नाबालिग प्रेमी जोड़े
नाबालिग लड़के और लड़की को गांव वालों ने नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में देख लिया था, जिसके बाद उन्हें पकड़कर ग्रामीणों ने एक पेड़ में बांधकर कई घंटों तक रखा. साथ ही नाबालिग लड़के की पिटाई भी की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों नाबालिग लड़के और लड़की को थाने में ले गए. जहां दोनों के परिजनों की आपसी सहमति के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पेड़ में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.