सिंगरौली|जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र स्थित चिंनगी टोला के ग्रामीणों ने विधायक सुभाष वर्मा का जमकर विरोध किया. इस दौरान विधायक के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए ‘सुभाष वर्मा वापस जाओ’ के नारे भी लगाए गए.
विधायक पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध - सिंगरौली में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन
सिंगरौली जिले में मांगें पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है, जहां विधायक सुभाष वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
दरअसल विधायक सुभाष वर्मा चिंनगी टोला में पुल निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे थे, जहां नाराज ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं वापस जाओ के नारे भी लगाए गए. इस दौरान विधायक शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मंच पर बैठे रहे, जहां घंटों विरोध के बाद शिलान्यास सम्पन्न हुआ.
देवसर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग कई समस्याओं को लेकर परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, जिससे नाराज होकर शिलान्यास करने पहुंचे विधायक सुभाष वर्मा पर गुस्सा फूट गया.