आवास योजना की किश्त को लेकर दर-दर भटक रहे ग्रामीण , प्रशासन कर रहा नजरअंदाज - bribe news
ग्राम पंचायत क्षेत्र कथुरा के ग्रामीणों को शासन की योजानओं का लाभ नहीं मिलने की बात को लेकर आदिवासी महिला सरपंच जागमती ने कलेक्टर से मदद मांगी है.
सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र कथुरा के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर आदिवासी महिला सरपंच जागमती ने कलेक्टर से मदद मांगी है.
सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित तो किया लेकिन रोजगार सहायक ऐसे रहते हैं जो शासन की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों से पैसे ऐंठ लेते हैं. सरपंच जागमती ने बताया कि रोजगार सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय की किस्त जारी करने के एवज में किसी से 5 हजार तो किसी से 10 हजार की रिश्वत ले रहे हैं.