सिंगरौली। एक तरफ प्रदेश सरकार बिजली की कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना चला रही है. इसके तहत महीने में अगर 100 यूनिट तक बिजली की खपत होती है, तो बिजली बिल 100 रुपए ही आएगा, लेकिन ये योजना जिले के नौगढ़ अमलोरी जैसे गांव में धूल फांकती नजर आ रही है. बैगा जनजाति बाहुल्य इस गांव में लोगों के घर महीने के 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक के बिल आ रहे हैं.
यहां धूल फांक रही इंदिरा गृह ज्योति योजना, पांच हजार तक के थमाए जा रहे बिजली बिल - नौगढ़ अमलोरी गांव
सिंगरौली के नौगढ़ अमलोरी गांव में ग्रामीणों को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को दो से पांच हजार रुपए तक के बिजली बिल थमाए जा रहे हैं.
गृह ज्योति योजना
ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. इसकी शिकायत लेकर वे कई बार अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. वहीं परशुराम बैगा का कहना है कि वे सिर्फ दो बल्ब ही जलाते हैं, बावजूद महीने में 2000 रुपए से ज्यादा का बिजली बिल आता है.