मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच के बनवाए गए मुक्तिधाम की दीवार गिरी, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - wall of graveyard falls

सिंगरौली जिले के बैढ़न जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनहरा के ग्रामीणों ने सरपंच और सहायक सचिव पर मुक्तिधाम बनाने में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.

sarpunch corruption
सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Dec 27, 2019, 11:43 PM IST

सिंगरौली। जिले के बैढ़न जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनहरा में बनाए गए गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम की दीवार गिर गई.

दो साल पहले करीब चार लाख रुपए की लागत से बना मुक्तिधाम सरपंच ने बनवाया था. धनहरा मे रहने वाले लोगों का आरोप है कि सरपंच और सहायक सचिव ने सरकार के खजाने से मुक्तिधाम के नाम पर पैसा निकाल कर भ्रष्टाचार कर गुणवत्ता हीन मुक्तिधाम बनवाया है. उन्होंने सरपंच और सहायक सचिव पर मुक्तिधाम में लगाए गए गेट को भी बेचने का आरोप लगाया है.

सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि मुक्तिधाम के लिए आए पत्थरों का उपयोग सरपंच और सहायक सचिव अपने घरों में और दूसरी जगहों पर कर रहे हैं. इस बात की शिकायत कई बार जनसुनवाई और सीईओ से की गई बावजूद इसके अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है.इस मामले में जनपद पंचायत के सीईओ वीके सिंह का कहना है कि धनहरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के मुक्तिधाम की दो दीवारों के पत्थर निकाले गए हैं लेकिन कौन ले गया इसकी जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details