सिंगरौली।मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के हितों की लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है. जिले की सरई तहसील के किसान बिजली विभाग की मनमाने रवैए से परेशान हैं. जिसे लेकर किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
- किसानों के ट्रांसफार्मर जले, नहीं हो रही सुनवाई
सरई तहसील अंतर्गत गन्नई गांव के तेंदुआ टोला में दो महीने से दो ट्रांसफार्मर जल गए. जिसकी वजह से ग्रामीण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. किसान, नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण हमारे गेहूं की फसल और साग सब्जी भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.