सिंगरौली। सीबीआई ने रेलवे विजिलेंस टीम के साथ मिलकर बिछाई जा रही रेल लाइन की गुणवत्ता की जांच की. सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम के साथ मिलकर जांच की, जिसमें कई खामियां सामने आई हैं.
नई रेल लाइन की गुणवत्ता जांचने पहुंची CBI-विजिलेंस टीम, अब दफ्तर में खंगाल रही दस्तावेज
सिगरौली में बिछाई जा रही रेल लाइन की गुणवत्ता जानने के लिए सीबीआई ने रेलवे विजिलेंस के साथ मिलकर जांच-पड़ताल की.
जांच टीम ने कटनी सिंगरौली और कटनी बीना रेल खंड पर बिछाए गये रेलवे ट्रैक पर गिट्टी सहित उपयोग में लाई जाने वाली सभी सामग्रियों की गुणवत्ता का जांच की गई. फिलहाल सीबीआई सिंगरौली जिले के सरई में बने दफ्तर में रखे दस्तावेज खंगाल रही है और अधिकारियों से पूछताछ भी कर रही है.
कटनी-सिंगरौली रेल खंड में दूसरे रेल लाइन बिछाये जाने का काम प्राइवेट कंपनी इरकॉन द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें कई खामियां मिली हैं, सूत्रों के मुताबिक 2 दिन बाद सीबीआई कंपनी के खिलाफ जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी.