सिंगरौली।जिले में आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक निरमा मार्को एवं उनके सहयोगी स्टाफ रामनरेश साहू द्वारा जिले में कच्ची शराब बेचने वाली लड़की से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पैसे लेनदेन करने वाली लड़की उप निरीक्षक को पैसा दे रही है. पैसे लेने के बाद आबकारी आरक्षक जेब में पैसा डालते हुए रवाना हो गए.
आबकारी विभाग के SI सरेआम ले रहे रिश्वत, Video Viral - सिंगरौली में रिश्वत
सिंगरौली जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आबकारी विभाग का अधिकारी कच्ची शराब बेचने वाली लड़की से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं.
सरेआम रिश्वत
आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की भट्टी
आपको बता दें कि जिले में कई स्थानों पर कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है. इस पर आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. वहीं अबकारी विभाग के अधिकारी रविंद्र व्यास ने कहा कि यह वीडियो पुराना है. इसके बावजूद भी हम जिला कलेक्टर से परामर्श कर उप निरीक्षण को निलंबित कर दिया गया है. उनके कार्यभार से मुक्त किया गया है तथा एसडीएम के द्वारा जांच की जा रही है.