सिंगरौली।जिले में लगातार तीन दिनों से रात में जोरदार तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, पूरे दिन में बादल छाए रहते हैं. देवसर चितरंगी सरई माडा तहसील अंतर्गत गांवों में जोरदार तूफान के साथ बेमौसम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं.
सिंगरौलीः बेमौसम बारिश से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त - life became disturbed
सिंगरौली जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार तेज आंधी- तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. देवसर चितरंगी सरई माडा तहसील अंतर्गत गांव में जोरदार बारिश और बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं.
![सिंगरौलीः बेमौसम बारिश से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त Unseasonal rains disrupted people's lives in Singrauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7079549-252-7079549-1588743120940.jpg)
बेमौसम बारिश से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
मौसम विज्ञान केंद्र के लोगों का कहना है कि, जिले में बेमौसम बारिश के आसार अभी 24 घंटे बने रह सकते हैं. लोगों का कहना है कि, बेमौसम बारिश हो रही है, तूफान इतना तेज है कि, लोग सहम जाते हैं. वहीं शहर के अलावा गांवों में भी अनियमित बिजली कटौती होने की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि, बिना सूचना के बिजली की कटौती हो रही है. बिजली आती-जाती रहती है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.