मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक कंपनियों के साथ की बैठक - केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक कंपनियों के साथ की बैठक

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. इस दौरान हिंडालको, जेपी, टीएचडीसी, रिलायंस और एनसीएल के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग से संबंधित समस्या पर चर्चा की.

Union Minister Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jan 10, 2021, 8:34 AM IST

सिंगरौली। केंद्रीय इस्पात एवं रसायन मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. जहां जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद कलेक्टर सभागार में जिले के सभी औद्योगिक कंपनियों के साथ की बैठक.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने की समीक्षा
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते औद्योगिक कंपनियों जैसे हिंडालको जेपी, टीएचडीसी, रिलायंस और एनसीएल के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग से संबंधित समस्या पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैंस और रामचरित वर्मा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल में कर्मचारियों के लिए भर्ती परीक्षा में लगातार मिल रही धांधली को लेकर पूछे गए सवाल पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यदि ऐसी शिकायत आई है तो सीएम शिवराज से चर्चा कर उसपर कार्रवाई की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details