सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़ोखर में एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में करीब 24 से ज्यादा यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बचावदल के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
सिंगरौली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, कई गंभीर - बस पलटी
बड़ोखर में एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में करीब 24 से ज्यादा यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए है.
यात्रियों से भरी बस पलटी
बता दें कि बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर और गिधेर के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना पर दुर्घटना की जानकारी पाते ही बरगवां थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायलों को डायल-100 की मदद से जिला चिकित्सालय बैढ़न भेजा. बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी. इसी वजह से हादसा हुआ है.