सिंगरौली। जिले के अमलोरी स्थित रिलायंस कोल माइंस में हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ जब कोल माइंस में एक होल पैक वाहन और कैंपर वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई.
सिंगरौली: रिलायंस कोल माइंस में बड़ा हादसा, दो की मौत - सिंगरौली न्यूज
सिंगरौली अमलोरी स्थित रिलायंस कोल माइंस में हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सिंगरौली के अमलोरी स्थित रिलायंस कोल माइंस की है, जहां होल पैक वाहन और कैंपर वाहन के आमने सामने की टक्कर हो गई. कैंपर वाहन में चार लोग सवार थे, वाहन में दबने से दो की मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने वाहन से कुदकर अपनी जान बचाई, हालांकि कूदने के दौरान दोनों घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से रिलायंस के मजदूर काफी आक्रोशित है.
कोल माइंस काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें एक रिलायंस कंपनी का मजदूर है. मरने वाले दोनों युवकों की पहचान आदेश शाह, देवेंद्र पांडे के तौर पर हुई है. दोनों ही अमलोरी गांव के ही रहने वाले थे.