मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: मिट्टी की खदान धंसने से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल - railway doubling

सिंगरौली में सीटीआई के पास छुही मिट्टी की खदान धंसने से दो महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई और तीन महिला घायल हुई हैं. सीटीआई के पास रेलवे दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन ठेकेदार ने वहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है. जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

mud mine

By

Published : Jun 8, 2019, 9:52 PM IST

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली सीटीआई के पास छुही मिट्टी की खदान धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई, तो वहीं तीन घायल बताई जा रही हैं. सीटीआई के पास रेलवे दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, यहीं पर ग्रामीण महिलाएं छुही मिट्टी गईं थी.

मिट्टी की खदान धंसने से दो महिलाओं की मौत

दरअसल जहां दोहरीकरण कार्य चल रहा है वहीं पर 1 मीटर गहरी छूही मिट्टी की खदान में कई महिलाएं छूही मिट्टी लेने गईं थी, अचानक खदान के धंस जाने से दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और तीन महिलाऐं घायल हो गईं. सूचना मिलते ही मोरवा टीआई ने टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिलाओं को उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

रेलवे विभाग के ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. रेलवे विभाग के ठेकेदार द्वारा दोहरीकरण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का बेरीकेट नहीं लगाया गया है और ना ही किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है ताकि लोग वहां न जाएं.

घटना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा, कि यह घटना पुलिस के संज्ञान में है, इसकी जांच की जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने पर ठेकेदार पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details