सिंगरौली।जिले के बैढ़न क्षेत्र की एक महिला ने अपने रिश्तेदार (जीजा के भाई) पर झांसा देकर सूनसान मकान में ले जाकर अश्लील हरकतें करने और घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने अपने दो रिश्तेदारों पर लगाया अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार - Blackmail by making videos
सिंगरौली जिले के बैढ़न इलाके में रहने वाली एक एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
छेड़छाड़ के आरोप में दो रिश्तेदार गिरफ्तार
महिला का आरोप है कि, जब वो बैढ़न से अपने घर वापस जा रही थी. तभी आरोपी उसे मिला और बस में बैठाने के लिए अपनी बाइक से नौगढ़ रोड़ स्थित अपने साले बाबूराम के मकान में ले गया. और उसके साथ अश्लील हरकतें की. इसके साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने यह वीडियो अपने दोस्तों को भी दिखाया. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार और उसके साले के कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 12:45 PM IST