मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर लगा चोरी और रिश्वत लेने का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश - पीड़ित पर शिकायत वापस लेने का दबाब

सिंगरौली के कोतवाली थाना के दो पुलिसकर्मी और पुलिस के प्राईवेट ड्राइवर पर रिश्वत लेने और चोरी का आरोप लगाया गया है. मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने पर दोनों पुलिसकर्मी अब पीड़ित पर शिकायत वापस लेने का दबाब बना रहे हैं.

पुलिसकर्मियों पर लगा चोरी और रिश्वत लेने का आरोप

By

Published : Sep 23, 2019, 2:20 PM IST

सिंगरौली। कोतवाली थाना अंतर्गत सासन चैकी के रहवासी पप्पू रजक ने पुलिस के ड्राइवर पर चोरी और पुलिस के पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों को की है. इस पूरी घटना को पीड़ित की 6 वर्षीय बेटी ने देखा है.

पुलिसकर्मियों पर लगा चोरी और रिश्वत लेने का आरोप

पीड़ित पप्पू रजक ने बताया कि पुलिस और पुलिस का प्राईवेट ड्राइवर अचानक शराब कि जांच करने के बहाने उसके घर में घुस गए. पुलिस पप्पू को दूसरे कमरे की तरफ ले गई जिसके बाद ड्राइवर ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पीड़ित की 6 वर्षीय मासूम बेटी के सामने हुई. उसी समय पुलिस जबरदस्ती पप्पू को थाने ले गई जहां दो पुलिसकर्मी रवि सिंह और रविनंदन सिंह ने कार्रवाई का डर दिखाकर 5000 रूपये भी ऐठ लिए. कुछ दिन बाद जब बच्ची ने पूरी घटना परिवार वालों को बताई तो पप्पू शिकायत करने थाने गया जहां एक हफ्ते में पता करने की बात कहकर मामले को टाल दिया गया. 8 महीने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो पप्पू ने उच्च कार्यालय में शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पीड़ित का कहना है कि मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने पर दोनों पुलिसकर्मी रवि सिंह और रविनंदन सिंह शिकायत वापस लेने का दबाब बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एस पी अभिजीत रंजन ने जल्द ही मामले की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details