मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: रियालंस पावर प्लांट हादसे के पांचवें दिन रेस्क्यू टीम को मिले दो और शव - people died in ash

सिंगरौली जिले में रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटने से हुए हादसे के पांचवें दिन रेस्क्यू टीम को दो और शव मिले हैं. दोनों शव बच्चों के हैं.

singrauli
सिंगरौली

By

Published : Apr 17, 2020, 8:21 AM IST

सिंगरौली। रिलायंस पावर प्लांट के एश डैम टूटने से हुए हादसे के पांचवें दिन रेस्क्यू टीम ने दो और शवों को बरामद किया है, दोनों शव मासूम बच्चों के बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ टीम के अथक प्रयास से भमौरा के तीन वर्षीय मासूम अंकित साहू और नौ वर्षीय सीमा का शव गोइया नाले में तलाश के दौरान मिला है. इसके पहले भी तीन शव बरामद किए गए थे.

इस हादसे में अब तक कुल पांच शव बरामद किए जा चुके हैं. 10 अप्रैल से रेस्क्यू में लगी तकरीबन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस और राजस्व की सभी टीमों ने हादसे के सातवें दिन 16 अप्रैल को गोइया नाले से दो बच्चों के शव बरामद किया है.

इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, जिनमें से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्चिंग ऑपरेशन में लगी टीम अभी भी पीसी ऑपरेटर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details