मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: 25 पेटी शराब के पति-पत्नी गिरफ्तार, शराब की कीमत करीब 1 लाख 54 हजार - सिंगरौली

विंध्यनगर थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार का रात पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब और एक वाहन जब्त किया. स्कार्पियो से 25 पेटी शराब जब्त किया, जिसकी कीमत तकरीबन एक लाख 54 हजार बताई जा रही है.

शराब तस्करी के गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 11, 2019, 10:23 PM IST

सिंगरौली। लोकसभा चुनाव को लेकर लागू की गई आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर अपराधियों पर अंकुश लगा रही है. विंध्यनगर थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात विंध्यनगर टीआई अरुण पांडे, एसपी दीपक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब और एक वाहन जब्त किया है.

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए टीआई अरुण पांडे के नेतृत्व में संदिग्ध स्कॉर्पियो की घेराबंदी की गई. रेलवे क्रॉसिंग तेलगवा के पास कारोबारी प्रेमचंद उर्फ पप्पू सोनी, एक महिला को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई. स्कार्पियो से 25 पेटी शराब जिसकी कीमत तकरीबन एक लाख 54 हजार बताई जा रही है.

शराब तस्करी के गिरफ्तार आरोपी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों पर पहले से भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है. पूरे जिले में एक दिन के अंदर पुलिस द्वारा लगभग 350 लीटर शराब जब्त की गई है. फिलहाल इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details