सिंगरौली। बस चालक की लापरवाही से दो सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मोरवा थाना क्षेत्र के खनहना की बताई जा रही है. हादसा उस समय हुआ, जब बस डाइवर स्कूल कैंपस में ही बस को बैक कर रहा था, उसी समय बस के पीछे चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में दो सगे भाई-बहन की मौत, बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी - मोरवा थाना क्षेत्र
सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के खनहना में स्थित एक निजी स्कूल में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोनों बच्चे सेपियंट स्कूल थे. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने मामा के साथ बाइक पर बैठकर स्कूल से घर के लिए निकले, लेकिन उसी दौरान ड्राइवर ने बड़ी लापरवाही से बस को बैक किया, जिससे मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई. घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मामा सहित दोनों बच्चों को केंद्रीय चिकित्सालय मोरवा में लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, वहीं मामा अवनीश कुमार सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. बता दें कि मृतक भाई आदित्य श्रीवास्तव की उम्र 12 साल और बहन की उम्र 10 साल थी. हादसे के वक्त बस में कंडक्टर भी नहीं था.
एएसपी ने बताया कि बस को बैक करने के दौरान यह घटना घटित हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.