सिंगरौली।कोरोना वायरस के साथ विश्वव्यापी लड़ाई में लोग एक दूसरे का साथ दे रहे हैं. वही 7 और 8 साल की दो मासूम बच्चियों ने गरीबों को भोजन कराने के लिए अपने गुल्लक को तोड़ कर जमा पैसों को दान दिया है. ऐसी दानवीर दो मासूम बच्चियां न केवल सिंगरौली की बल्कि पूरे प्रदेश की सबसे कम उम्र की कोरोना वायरस की विपदा से लड़ने के लिए दान देने वालों में अपना दर्ज करा दिया.
बच्चियों ने पेश की मिसाल, कोरोना प्रभावितों को दान कर दी गुल्लक में जमा राशि - Singrauli News
कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सिंगरौली में दो मासूम बच्चियां ने अपने जन्मदिन पर मिले खिलौना रूपी गुल्लक में जमा राशि को दान कर दिया. बच्चियों के इस काम की पूरे जिले में हर कोई सराहना कर रहा है.
जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र में अंशिका द्विवेदी और अपूर्वी द्विवेदी ने अपने जन्मदिन पर मिले खिलौना रूपी गुल्लक में जमा राशि को कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए टीआई चितरंगी जबर सिंह के पास जमा कराया है. इतनी कम उम्र की दानवीर बच्चियों का यह प्रयास देखते ही देखते पूरे जिले में वायरल हो गया.
एसपी टी के विद्यार्थी ने कहा कि मासूम बच्चियों का यह प्रयास बहुत ही अनुकरणीय है. यह समाज के तमाम सम्पन्न लोगों के लिए संदेश है कि यदि किसी की मदद करने का जज़्बा हो तो कितनी राशि है यह महत्वपूर्ण नहीं है. कई तरह से मदद की जा सकती है. एसपी विद्यार्थी ने कहा कि बच्चियों को पुलिस परिवार द्वारा ना केवल उपहार दिया जाएगा बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.