सिंगरौली। चीन से पनपा कोरोना वायरस का कहर देश भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक इस वायरस के रोकथाम के लिए सटीक दवा या वैक्सीन नहीं बनाया जा सका है. बढ़ते संक्रमण के बीच सिंगलौली में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां दो नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इस तरह से अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है.
दरअसल दिल्ली से लौटी 27 वर्षीय युवती जयंत इलाके के दूधिचुआ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दूसरे मामले में मुंबई से लौटा 52 वर्षीय व्यक्ति चितरंगी के माची कला में कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके पहले भी दो अन्य कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.