मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - illegal liquor smuggling in Singrauli

सिंगरौली जिले में लॉकडाउन के समय अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल सहित शराब की पेटी जब्त की गई है.

accused arrested for illegal liquor smuggling
अवैध शराब तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 3:55 AM IST

सिंगरौली। जिले में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी बेखौफ होकर की जा रही थी, जहां मोरवा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के वक्त भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से लाखों रुपए की शराब तस्करी की गई थी, जिसे क्षेत्र भर में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था. इस मामले का खुलासा करते हुए शराब की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, दोनों आरोपी लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही चोरी-छुपे उत्तर प्रदेश से शराब लाकर मोरवा के बाजार सहित आसपास के इलाकों में बेचा करते थे. दोनों भाई एक साथ बड़ी मात्रा में शराब लाकर अपने निश्चित ग्राहकों को दिया करते थे.

हालांकि सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा आरोपियों को जंगल के रास्ते अनपरा से शराब लाते हुए झिंगुरदा के पास पकड़ा गया. मौके से पुलिस ने उनकी बाइक द्वारा लाए जा रही बोरी में रखे 7 कार्टून जब्त किए, जिसमें 5 पेटी देसी प्लेन शराब शामिल है. इस तरह से कुल 59 लीटर शराब और बाइक जब्त कर आरोपी संदीप गुप्ता सहित आरोपी शशिकांत गुप्ता के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details