सिंगरौली। एस्सार बंधौरा के लिए जा रहे कोयले से लोड ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. बाइक से गिरे युवक को कुचलते हुए ट्रक चालक फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए पुलिस ने देर रात आवागमन सामान्य कराया.
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर ही दर्दनाक मौत - ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार
सिंगरौली के माला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयले से भरे एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगो ने चक्काजाम कर दिया.
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दरअसल घटना की खबर लगते ही आक्रोशित लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया. बता दें कि मृतक अरुण किसी संविदा एजेंसी में काम करता था. रोजाना की तरह अपने गांव असनी जा रहा था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
Last Updated : Nov 23, 2019, 12:10 PM IST