सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में मंगलवार 13 सितंबर को भारतीय रेलवे के एक फैसले के बाद निकले आदेश से ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें कुछ दिन के लिए बढ़ गई हैं. भारतीय रेलवे ने सिंगरौली से होकर जाने वाली 6 ट्रेनों को कुछ दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से ट्रेन यात्रियों को भारी समस्या का सामना को करना पड़ेगा ही, साथ ही आवागमन के लिए अधिक किराये का भार भी झेलना होगा. (Indian Railways canceled trains)
रेल यात्रियों को होगी भारी परेशानी: भारतीय रेलवे ने सिंगरौली से होकर जाने वाली कुल 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जोकि ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय रेलवे ने यह फैसला नॉन इंटरलॉकिंग एवं दोहरीकरण से जुड़े कार्यों के चलते लिया है. खास बात यह है कि, राजधानी भोपाल एवं देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली और वहां से सिंगरौली आने वाली ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण आने-जाने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. (Train Cancelled Singrauli)